Team India: दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान, रमनदीप, विजयकुमार और यशदयाल को मिला मौका

Sports

​[[{“value”:”

 Indian Team Announced for T20 Series South Africa: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. मयंक यादव और शिवम दुबे का टीम में ना होना चिंता का विषय है, जिन्हें चोट के कारण स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. बीसीसीआई ने अपनी स्टेटमेंट में यह भी बताया कि रियान पराग को टीम में नहीं चुना गया है, जो बोर्ड केस एंटर ऑफ एक्सेलेंस में दायें कंधे में आई चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 40 गेंद में शतक लगाने वाले संजू सैमसन ने फिलहाल टी20 टीम में अपनी जगह सुरक्षित रखी है. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा भी बांग्लादेश के खिलाफ शृंखला में फेल रहे थे, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका में उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा. अभिषेक इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भी इंडिया ए के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार, आवेश खान, यश दयाल

“}]]  

SHARE NOW