[[{“value”:”
BCCI New Rules for IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा, लेकिन उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सख्त नियम बना डाले हैं. खिलाड़ियों के अभ्यास से लेकर उनका परिवार के साथ समय बिताने तक जैसी चीजों पर भी पाबंदी लगाए जाने की खबर है. साफ शब्दों में कहें तो बीसीसीआई ने टीमों के अंदर ‘VIP कल्चर’ को खत्म करने की ठान ली है. BCCI ने सभी 10 फ्रैंचाइजी से संपर्क साधा और सभी टीम मैनेजर्स को ई-मेल के माध्यम से नए नियमों की जानकारी दे दी है.
नए नियमों के तहत IPL के मैचों के दौरान खिलाड़ियों के फैमिली मेंबर, उनका सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकेगा. यहां तक कि अभ्यास सत्रों में भी सपोर्ट स्टाफ और परिवार के सदस्यों के आने पर पाबंदी होगी.
परिवार के सदस्यों पर पाबंदी
BCCI द्वारा टीमों को भेजे गए मेल में लिखा गया कि अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों के पास उसी स्टाफ को जाने की अनुमति होगी, जिन्हें मान्यता प्राप्त है. वहीं खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य और दोस्त दूसरे वाहनों से मैदान में पहुंच सकते हैं और वे दूर बैठकर अभ्यास सत्र को देख सकते हैं. जहां तक सपोर्ट स्टाफ की बात है, BCCI से अनुमति मिलने के बाद ही खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को अपने साथ ले जाने के लिए मान्य होंगे.
इसके अलावा भी आगामी सीजन में कई बदलाव देखे जाएंगे. अभ्यास सत्रों में दोनों टीमों को प्रैक्टिस के लिए 2 पिच दी जाएंगी. वहीं वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो दो टीमों को अभ्यास के लिए दो-दो पिच दी जाएंगी. वहीं जिस दिन मैच होगा, उस दिन कोई अभ्यास या फिटनेस टेस्ट नहीं करवाया जाएगा. खिलाड़ियों को LED बोर्ड्स की तरफ गेंद को मारने की अनुमति नहीं है. पहली बार ऐसा करने में वॉर्निंग दी जाएगी, वहीं बार-बार यह गलती दोहराने पर सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
“}]]