[[{“value”:”
India vs Australia semi final: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जब वह आउट हुए तब भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी. अपनी पारी में उन्होंने एक 106 मीटर का लंबा छक्का (Hardik Pandya 106 Meter Six) मारा, जिसे देखकर विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर समेत पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा. इस छक्के के बाद उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) भी ख़ुशी से झूम उठी. वह चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने आ रही हैं और जब हार्दिक बल्लेबाजी करती हैं तो उनकी ख़ुशी अलग ही नजर आती है. ये इस बात को और पुख्ता करता है कि दोनों के बीच एक खास रिश्ता तो है.
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जब वह आउट हुए तब लक्ष्य और बची गेंदें लगभग बराबर थी. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और तेज तर्रार पारी खेली. 24 गेंदों में खेली 28 रनों की पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जड़े. भारत ने 4 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनाई.
हार्दिक पांड्या ने जड़ा 106 मीटर का छक्का
45वें ओवर की चार डॉट गेंदें खेलने के बाद हार्दिक पांड्या ने पांचवी गेंद पर 106 मीटर का लंबा छक्का मारा. इस छक्के ने सभी देशवासियों को खुश कर दिया. इस दौरान स्टेडियम में बैठी उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी ख़ुशी से झूमने लगी.
Queen Jasmin Walia reaction after Hardik pandya’s monstrous Six 🔥 pic.twitter.com/LoMycfu38j
— Nenu (@Nenu_yedavani) March 4, 2025
भारत फाइनल में पहुंचा
265 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष लक्ष्य हासिल किया. इस जीत के साथ भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंच गया है. अब तय हो गया है कि फाइनल पाकिस्तान में नहीं बल्कि 9 मार्च को दुबई में होगा. बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.
“}]]