[[{“value”:”
IND vs ENG 2nd ODI, Virat Kohli: वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज और टीम इंडिया के विराट यानी किंग कोहली फिट हो गए हैं. कोहली कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. विराट की वापसी से यशस्वी जायसवाल या फिर श्रेयस अय्यर को झटका लग सकता है. इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
पहले वनडे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका मिला था. हालांकि, वह पहले मैच में बड़ी पारी खेलने में फेल रहे. नागपुर में जायसवाल ने कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए 22 गेंद में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाए. वहीं चार नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने टी20 के अंदाज में बैटिंग की. अय्यर ने आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया.
पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 36 गेंद में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले. वनडे मैच में अय्यर ने 163.89 के स्ट्राइक से रन बनाए. ऐसे में अय्यर को बाहर करना कप्तान रोहित के लिए आसान नहीं होने वाला है.
जायसवाल पर गिरेगी गाज! गिल करेंगे ओपनिंग
ऐसा माना जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह पर विराट कोहली की टीम में वापसी होगी. श्रेयस अय्यर एक बार फिर नंबर-4 पर खेलते दिखेंगे. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. फिर तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर श्रेयस अय्यर दिखेंगे. गिल ने पहले वनडे में 87 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, उस मैच में वह नंबर-3 पर खेले थे.
दूसरे वनडे में कई बड़े बदलाव संभव
दूसरे वनडे में टीम इंडिया और भी कई बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. वरुण चक्रवर्ती को वनडे टीम में शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा इस मिस्ट्री स्पिनर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई ले जाना चाहते हैं. अगर ऐसा होना है तो फिर उससे पहले वनडे में चक्रवर्ती का टेस्ट जरूरी है. इस हिसाब से वरुण चक्रवर्ती को आज प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. वहीं अर्शदीप सिंह की भी टीम में एंट्री हो सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
“}]]