ENG vs AUS: पीछे छूटे विराट और धोनी, इंग्लैंड के खिलाड़ी ने तूफानी बैटिंग से ध्वस्त किया ये रिकॉर्ड

​[[{“value”:”

Harry Brook Breaks Virat Kohli Record ENG vs AUS: इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में उन्होंने 52 गेंद में 72 रन की पारी खेलकर एक ऐतिहासिक कीर्तिमान रच डाला है. ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 78 के शानदार औसत से 312 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और एमएस धोनी के एक खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

हैरी ब्रूक अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर 310 रन बनाए थे. वहीं हैरी ब्रूक ने मौजूदा सीरीज में 312 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने साल 2009 में कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज में 285 रन बनाए थे.

हैरी ब्रूक – 312 रन

विराट कोहली – 310 रन

एमएस धोनी – 285 रन

हैरी ब्रूक के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 110 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलकर सनसनी फैला दी थी. उससे अगले ही मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं अब सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने तेजतर्रार अंदाज में 72 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. याद दिला दें कि जोस बटलर चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. ऐसे में हैरी ब्रूक को कप्तान बनाया गया था. उन्होंने ना केवल कप्तान बल्कि एक प्लेयर के तौर पर भी क्रिकेट जगत को खासा प्रभावित किया है.

यह भी पढ़ें:

CSK, मुबंई इंडियंस से RCB तक… यहां देखें सभी 10 टीमों के 6 संभावित रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

IND vs BAN: चौथे दिन ऐसा रहेगा कानपुर का मौसम? भारत-बांग्लादेश क्रिकेट फैंस को मिलेगी अच्छी खबर

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange