Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में तेज गिरावट के आसार हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने निवेशकों को स्टॉक बेचने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने 5 रुपये प्रति शेयर का टागरेट प्राइस के साथ स्टॉक को बेचने को कहा है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही ऑपरेशनल तौर पर बेहद कमजोर रहा है जिसके चलते स्टॉक को डाउनग्रेड किया गया है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक तिमाही दर तिमाही कंपनी के सब्सक्राइबर्स बेस में कमी आई है और इसमें 5.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं जबकि हमारा अनुमान 4 मिलियन का था. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वोडाफोन आइडिया का एवरेज रेवेन्यू प्रति सब्सक्राइबर्स अनुमान से 1 फीसदी कम 163 रुपये पर रहा है जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी टेलीकॉम ऑपरेटरों का एवरेज रेवेन्यू प्रति सब्सक्राइबर्स 4 से 5 फीसदी के दर से तिमाही दर तिमाही बढ़ा है.
ब्रोकरेज हाउस ने अपने रिपोर्ट में कहा, वोडाफोन आइडिया के डेटा सब्सक्राइबर्स के छोड़ने और कस्टमर इंगेजमेंट मेट्रिक्स में कमजोरी के चलते तीसरी तिमाही में अपने मार्केट शेयर को गंवाया है. जबकि भारती एयरटेल सबसे बड़ा विजेता साबित हुआ है. कंपनी के रेवेन्यू मार्केट शेयर और सब्सक्राइबर मार्केट शेयर में तिमाही दर तिमाही 80 और 50 बेसिस प्वाइंट का उछाल देखने को मिला है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, साल 2026 की पहली छमाही से कंपनी को भारत सरकार के बकाये का भुगतान करना है और कर्ज जुटाने के मामले में कंपनी को सफलता दिखती नहीं मिल रही है. ऐसे में कंपनी को कैश की कमी का सामना करना पड़ सकता है और वित्त वर्ष 2026-27 में कंपनी को 500 से 550 बिलियन के कैपिटल एक्सपेंडिचर गाइडेंस को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसी के चलते ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक को डाउनग्रोड कर दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: