कौन है हरियाणा का शेर अंशुल कंबोज? जिसने एशिया कप में बजाया पाकिस्तान का बैंड; IPL में MI के लिए कर चुके हैं कमाल

​[[{“value”:”

Anshul Kamboj Profile: बीते शनिवार इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 में भारत ए ने पाकिस्तान ए को 7 रनों से हराया. टीम इंडिया की इस जीत में अंशुल कंबोज का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने मैच में 3 विकेट लेकर पाक बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला. उन्होंने शुरुआत में ही पाकिस्तान टीम को 2 बड़े झटके दे दिए थे, जिनसे विपक्षी टीम अंत तक नहीं उबर पाई. उन्हें इस गेंदबाजी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार भी मिला. वो IPL में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर चुके हैं और पिछले सीजन 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए थे.

हरियाणा से हैं अंशुल कंबोज

अंशुल कंबोज 23 वर्षीय दायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो हरियाणा से आते हैं. अंशुल निरंतर 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करते रहना उनकी सबसे बड़ी ताकत है. वो इसलिए भी अधिक घातक सिद्ध होते हैं क्योंकि उनकी गेंद आमतौर पर टप्पा पड़ने के बाद हरकत कर रही होती है. वो इससे पहले अंडर-19 लेवल पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Other News You May Be Interested In

अंशुल इसलिए भी एक खास प्लेयर हैं क्योंकि वो ठीकठाक बैटिंग करना भी जानते हैं. उन्होंने अब तक 17 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 17 मैचों में 16.45 के औसत से 329 रन बनाए हैं. फर्स्ट-क्लास करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन है. वो दिलीप ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी चर्चा का केंद्र बने थे, जहां उन्होंने इंडिया सी के लिए खेलते हुए एक ही पारी में 8 विकेट चटका डाले थे. खैर इंडिया सी बनाम इंडिया बी वह मैच ड्रॉ पर छूटा, लेकिन अंशुल की घातक गेंदबाजी के दम पर इंडिया सी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.

ग्लेन मैक्ग्राथ के वीडियो देखना पसंद

कुछ समय पूर्व अंशुल कंबोज ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें ग्लेन मैक्ग्राथ की गेंदबाजी के वीडियो देखना बहुत पसंद है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैक्ग्राथ गेंद की सीम का बहुत बढ़िया तरीके से इस्तेमाल करते थे. शायद इसी कारण अंशुल भी अधिक निरंतरता के साथ गेंदबाजी कर पाते हैं.

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange