[[{“value”:”
Mohammad hafeez meets zakir naik: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच के लिए मेजबान देश पाकिस्तान के कई पत्रकार, कई पूर्व खिलाड़ी दुबई में हैं. एक शो पर कमेंट्री कर रहे मोहम्मद हफीज भी दुबई पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने भारत से भागे हुए जाकिर नाइक से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ मुलाकात की फोटोज शेयर की.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक टीवी शो के कार्यक्रम का हिस्सा हैं. वह हर मौके पर अपना रिएक्शन देते हैं. हालांकि मात्र 5 दिनों में पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानियों के पास बोलने के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं. ना पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में है और ना ही फाइनल पाकिस्तान में हैं. फाइनल से पहले दुबई पहुंचे हफीज ने जाकिर नाइक से मुलाकातें की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जाकिर नाइक से मिलकर ख़ुशी हुई.”
Pleasure meeting with @drzakiranaik pic.twitter.com/nUkWpQxZsX
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) March 7, 2025
भारत से भगौड़ा है जाकिर नाइक
जाकिर नाइक भारत से भागा हुआ है. 2016 में भारत से भागने से पहले वह मुंबई में रहता था. उन्होंने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की, जिसे भारत में बैन कर दिया गया. जाकिर टीवी चैनल के माध्यम से नफरती स्पीच भी देता है, जिसे भारत समेत कई देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह भी एक कारण है कि भारतीय टीम या भारतीय सरकार नहीं चाहती कि पाकिस्तान में जाकर खेला जाए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई आश्चर्य नहीं है कि तुम्हारा क्रिकेट बर्बाद हो रहा है.”
This is the one of the reasons why India cricket team and Indian government does want to come to Pakistan…
He is fugitive from the indian police 👮
— Ok google (@rcd1018) March 7, 2025
No wonder Your cricket 🏏 is going down the drain
— Pradeep Rawat🇮🇳 (@ThePradeepRawat) March 7, 2025
1 terrorist & 1 mediocre in 1 frame@shoaib100mph
— POOJA DUBEY (@poojavdubey) March 7, 2025
One of the reasons you lost all matches
— Sandiiip (@IndiaUnleashed_) March 7, 2025
“}]]