[[{“value”:”
Priyansh Arya IPL Debut: प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में 47 रनों की शानदार पारी खेली. आर्य दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद सुर्ख़ियों में आए थे. प्रियांश ने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. इस शानदार शुरुआत के सहारे पंजाब किंग्स ने 243 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब किंग्स के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने कप्तान अय्यर के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की. प्रियांश ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 47 रन बनाए.
प्रियांश आर्य का आईपीएल ऑक्शन में बेस प्राइस 30 लाख था, लेकिन दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल प्रदर्शन के बाद उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई. अंत में प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ रूपये में खरीदा.
प्रियांश आर्य ने DPL में जड़े थे एक ओवर में 6 छक्के
प्रियांश आर्य ने पिछले साल हुई दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेले प्रियांश ने नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था.
प्रियांश आर्य क्रिकेट करियर
आईपीएल में डेब्यू कर चुके प्रियांश आर्य ने कुल 18 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन का है. एक शतक के आलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. इनमें उनके नाम 36 छक्के और 54 चौके हैं. इसके आलावा प्रियांश आर्य ने लिस्ट ए में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 77 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स ने बनाया अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
243 रनों का स्कोर पंजाब किंग्स का आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है. PBKS टीम का सबसे बड़ा टोटल 262/2 का है, जो टीम ने 26 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाए थे.
“}]]