[[{“value”:”
All Details of IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और मिशेल सेंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थी. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो न्यूट्रल वेन्यू है. यहां आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों (IND vs NZ Head to Head in ODI) के साथ ये भी बताया गया कि न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों के बीच वनडे में रिकॉर्ड कैसे हैं. पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report), संभावित प्लेइंग 11 के साथ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर आपको यहां दी गई है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच किस तारीख को खेला जाएगा, टाइमिंग?
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. मिचेल सेंटनर और रोहित शर्मा टॉस के लिए 1:55 पर आएंगे और टॉस का सिक्का 2 बजे उछलेगा.
IND vs NZ Head to Head in ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं, इनमें भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने 61 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड टीम ने 50 मैच जीते हैं.
न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में 32 मैच ऐसे हुए हैं, जो न्यूट्रल वेन्यू पर हुए हैं. इनमें दोनों टीमें बराबर स्थिति में हैं. 16 मैच भारत और इतने ही मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर हो खेला जाना है.
Dubai International Stadium Pitch for IND vs NZ Final: फाइनल की पिच कैसी होगी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दुबई स्टेडियम की पिच धीमी रहेगी. यहां जो टीम सिंगल डबल पर ज्यादा निर्भर रहेगी, उसके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प होगा. पॉवरप्ले में थोड़े तेज रन बनाए जा सकते हैं, लेकिन मिडिल आर्डर में पूरी तरह बड़ी साझेदारियों पर निर्भर रहना होगा. तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलेगी. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि वह 290-300 का स्कोर खड़ा कर सामने वाली टीम पर दबाव बनाए.
IND vs NZ Champions Trophy Final की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की संभावित एकादश: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विल ओरौर्के.
कहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. मोबाइल यूजर्स जियोहॉटस्टार पर मैच का आनंद ले सकते हैं. मैच से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण ख़बरें और लाइव अपडेट आप एबीपी लाइव पर देख सकते हो.
“}]]