SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत, नहीं खुला इंग्लैंड की जीत का खाता; शर्मनाक हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से विदाई

Sports

​[[{“value”:”

South Africa vs England: इंग्लैंड को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. इस बार दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इस तरह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की जीत का खाता नहीं खुल सका. टूर्नामेंट के अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन बना सकी थी. दक्षिण अफ्रीका ने इस मामूली से लक्ष्य को 29.1 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से जीत लिया. 

दक्षिण अफ्रीका ने इस धमाकेदार जीत के साथ ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में चार खिलाड़ियों को अहम योगदान रहा. पहले मार्को यानसेन और वियान मुल्डर ने गेंदबाजी से कहर ढाया. फिर रासी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने बैटिंग से धमाल मचाया. यानसेन और मुल्डर ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं वान डर डुसेन ने नाबाद 72 और क्लासेन ने 64 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड से मिले 180 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 29.1 ओवर में हासिल कर लिया. 

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था. ट्रस्टन स्टब्स ओपनिंग करते हुए शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, रियान रिकल्टन ने अपने नेचुरल अंदाज में खेलना जारी रखा. उन्होंने 25 गेंद में पांच चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली. 47 रनों पर दो विकेट गिर गए थे. फिर रासी वान डर डुसेन और हेनरिक क्लासेन ने 127 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी. 

वान डर डुसेन 87 गेंद में 72 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. वहीं क्लासेन ने सिर्फ 56 गेंद में 11 चौकों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अंत में डेविड मिलर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. वह दो गेंद में सात रनों पर नाबाद रहे. 

इस तरह इंग्लैंड की टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का खाता नहीं खोल सकी. इंग्लैंड को अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पहले इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया, फिर अफगानिस्तान ने मात दी और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी उन्हें धो डाला. 

“}]]  

SHARE NOW