[[{“value”:”
Arshdeep Singh vs Harshit Rana: बुधवार से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. वहीं, गुरुवार को भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग में किस-किस को मौका मिलेगा? खासकर, भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण कैसी होगी? अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा में किसे तवज्जो मिलेगी? दरअसल, अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में लगातार खेलते रहे हैं. इस फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है.
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बीच किसे चुना जाएगा?
वहीं, हर्षित राणा का वनडे फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. अब सवाल है कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के बीच किसे चुना जाएगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को तवज्जो मिल सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्शदीप सिंह को महज 1 मैच खेलने का मौका मिला था. जबकि हर्षित राणा तीनों मुकाबलों में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को चुना गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का झुकाव हर्षित राणा की तरफ है, लेकिन इस बात के आसार बेहद कम हैं कि मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के ऊपर हर्षित राणा को तवज्जो मिले. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बताते चलें कि गुरुवार को भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होगा.
ये भी पढ़ें-
“}]]