[[{“value”:”
IND vs NZ Head To Head Records: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. लेकिन इस खिताबी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा है? क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगी? दरअसल, वनडे फॉर्मेट में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं? दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?
अब तक वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड का 119 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 61 बार हराया है. जबकि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 बार हराया है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 7 मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुए हैं. पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ. इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का 2 बार आमना-सामना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बराबर है.
दोनों टीमों का टूर्नामेंट में कैसा रहा है सफर?
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान का आगाज किया. इसके बाद ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. वहीं, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस तरह अब तक भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सारे मैच जीते हैं. जबकि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान को हराया है. इसके अलावा सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया. अब तक टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को महज भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
“}]]