[[{“value”:”
MI Vs KKR Head To Head: सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) ने हराया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?
इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है? मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या रहा है? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का 34 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 बार हराया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 मैचों में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वाधिक स्कोर 232 रन रहा है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 210 रन है.
पिछले 5 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा
वहीं, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का दबदबा साफ नजर आता है. पिछले 5 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 4 बार हराया है. लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के पक्ष में है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि वानखेड़े स्टेडियम में किस टीम को जीत मिलती है? क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस सीजन की पहली जीत दर्ज पाएगी? या फिर अंजिक्य रहाणे की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स अपने दबदबे को बरकरार रखने में कामयाब होगी?
ये भी पढ़ें-
CSK की लगातार दूसरी हार के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट
“}]]