[[{“value”:”
MI vs RCB Score Live Updates: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उसने चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता है. जबकि रजत पाटीदार की आरसीबी ने तीन में से दो मैच जीते हैं. आरसीबी इस मैच में मुंबई को कड़ी टक्कर दे सकती है.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है. मुंबई और बैंगलोर के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 19 और आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं. लेकिन हालिया फॉर्म को देखें तो आरसीबी आगे है. आरसीबी ने शुरुआती दो मैच जीते हैं. उसने केकेआर और सीएसके को हराया था. जबकि मुंबई ने शुरुआती दो मैच गंवाए हैं. इसके बाद पिछले मैच में भी हार का सामना किया है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका मिल सकता है. बुमराह चोट की वजह से अभी तक टीम से बाहर थे. अगर बुमराह की वापसी हुई तो वे करीब 92 दिनों के बाद मैच खेलेंगे. मुंबई रोहित शर्मा को भी मौका दे सकती है. रोहित लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नहीं खेले थे. वे प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो फिलिप साल्ट और विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं. टीम देवदत्त पडिक्कल को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका दे सकती है. भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की जगह लगभग तय है.
मुंबई-बैंगलोर मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, विल जैक्स, रेयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
“}]]