IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Sports

​[[{“value”:”

India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े में भिड़ेंगी. टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. भारतीय टीम ने पहला, दूसरा और चौथा टी20 जीतकर सीरीज अपने नाम की. 

चौथे टी20 की बात करें तो मैच 35 ओवर तक इंग्लैंड की पकड़ में था. भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 12 रनों पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 79 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़कर स्कोर 181 तक पहुंचाया था. इंग्लैंड ने बैटिंग में भी शानदार शुरुआत की थी. पावरप्ले में ही फिल साल्ट और बेन डकेट ने 62 रन बना लिए थे. हालांकि, अंत में इंग्लैंड को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 5th T20 Wankhede Pitch Report)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों की मददगार होती है. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. मुंबई में ओस का इतना प्रभाव नहीं रहेगा. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला ले सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन (IND vs ENG 5th T20 Match Prediction)

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि भारत और इंग्लैंड के पांचवें टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की होगी. भारतीय टीम आज अपने स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकती है. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या आराम कर सकते हैं. ऐसे में इंग्लैंड उलटफेर भी कर सकता है. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी. 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बीथल, जैमी स्मिथ, आदिल रशीद, साकिब  महमूद, ब्रायडन कार्से और जोफ्रा आर्चर. 

“}]]  

SHARE NOW