Global Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्लोबल टैरिफ वार के बीच बड़ा हमला कर दिया है. उन्होंने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ड़ोनाल्ड ट्रंप का यह एलान अभी तुरंत लागू नहीं हुआ है, लेकिन यह एक-दो दिनों के भीतर अमली जामा पहन लेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये ऐलान रविवार को न्यू ऑरलियन्स में एयर फोर्स वन में मीडिया के सामने किया. ट्रंप ने कहा कि यह दुनिया के सभी देशों पर लागू होगा. इसकी औपचारिक घोषणा 10 फरवरी यानी सोमवार को करेंगे. हालांकि, इसे लागू एक-दो दिनों के बाद किया जाएगा. राष्ट्रपति पद के शपथ-ग्रहण के कुछ ही दिनों बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे कारोबार के लिए देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते पर जोर देंगे. साथ ही अमेरिका के साथ सहयोग नहीं करने वाले देशों के खिलाफ इंपोर्ट पर टैरिफ लगाएंगे. इससे पहले चीन, कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट पर हेवी टैरिफ लगाकर ट्रंप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. इस कड़ी में ट्रंप का यह दूसरा हमला है, जब सभी देशों से मेटल इंपोर्ट पर टैरिफ लगा दी गई है.
मेटल इंपोर्ट पर टैरिफ की तैयारी क्यों, ऐसे दी सफाई
डोनाल्ड ट्रंप ने मेटल इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने की तैयारी का एलान कर भले ही दुनिया को चौंका दिया है. लेकिन इसके पीछे के तर्क के बारे में उन्होंने सफाई भी दी है. ट्रंप का कहना है कि इसके पीछे उनका मकसद अमेरिकी उद्योगों की रक्षा करना और ट्रेड बैलेंस में सुधार करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एडिशनल मेटल ड्यूटीज के टॉप पर लगेगा. इस हफ्ते के आखिर तक इसका पता चल जाएगा.
ग्लोबल ट्रेड वार का बढ़ रहा है खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम ने दुनिया के सभी देशों को चौंका दिया है. साथ ही विश्व के कारोबारी नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें भी गहरी कर दी है. इससे दुनिया में ट्रेड वार के खतरे के बढ़ने की आशंका जताई जाने लगी है. अमेरिका की ओर से मेटल इंपोर्ट पर टैरिफ के एलान के बाद कुछ बड़े देशों की ओर से पलटवार के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
PM Modi US Visit: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, होगी ऐसी डील की खत्म हो जाएगी भारत की एनर्जी क्राइसिस!