यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा रिजल्ट?

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अब बेहद ही जल्द लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर देगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी थी. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के परिणामों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. जो अब खत्म होने जा रहा है.  

Other News You May Be Interested In

 
एक्स पर पोस्ट 

परीक्षा के नतीजों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्स पर पोस्ट के अनुसार UPPRPB द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर फाइनल आंसर की प्रकाशित की जा चुकी हैं. यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. पोस्ट में आगे कहा गया है कि लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी करने को लेकर कार्य किया जा रहा है. नवंबर के तीसरे सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट प्रकाशित की जा सकती है.

UPPRPB द्वारा आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है। यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/JM9e8NRaD6 व…

— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 2, 2024

कब हुई थी परीक्षा?

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी. प्रोविजनल उत्तर कुंजी के बाद अब फाइनल आंसर की भी जारी हो चुकी है. इसके बाद रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी. जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में सफल होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

SHARE NOW
Secured By miniOrange