Aly Goni- Jasmin Bhasin Marriage: अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. बिग बॉस 14 के दौरान इस जोड़ी को एक दूसरे से प्याप हो गया था. जैस्मीन और एली के रिलेशनशिप को अब लगभग पांच साल हो गए हैं और फैंस इस जोड़ी के शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे हैं. फाइनली जैस्मिन और अली की एक फ्रेंड ने खुलासा कर दिया ह कि आखिर ये जोड़ी कब शादी करेगी?
अली गोनी और जैस्मीन भसीन कब कर रहे हैं शादी?
अली और जैस्मिन कब शादी कर रहे है ये जानने के लिए उनके फैंस बेकरार हैं. वहीं अब दिव्यांका त्रिपाठी के शो ये हैं मोहब्बतें में अहम भूमिका निभाने वाली कृष्णा मुखर्जी ने इस बारे में खुलासा किया है. कृष्णा मुखर्जी अली की बेस्टी हैं. रश पर रुच के पॉडकास्ट पर आईं कृष्णा ने हिंट दिया कि जैस्मिन और अली इस साल 2025 या 2026 तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.उन्होंने कहा, “इस साल हो रही है, या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी, दोस्तों. इस साल हो रही है, एंड तक हो जायेगी.”
अली और कृष्णा ने ये हैं मोहब्बते में किया था साथ काम
बता दें कि ये है मोहब्बतें के सेट पर मिलने के बाद कृष्णा और अली के बीच काफी अच्छा बॉन्ड बन गया था. अली ने शो में ‘रोमी भल्ला’ का किरदार निभाया था. जबकि कृष्णा ने ‘आलिया भल्ला’ का किरदार निभाया था. दोनों की बॉन्डिंग साल दर साल और स्ट्रॉन्ग होती जा रही है.
जैस्मीन भसीन की मां ने क्या कहा?
रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब जैस्मीन की मां से पूछा गया कि क्या वह अली के साथ जैस्मीन की शादी का सपोर्ट करती हैं, तो उन्होंने हां कहा. एक्ट्रेस की मां चाहती थी कि उनकी बेटी जैस्मीन की तुरंत शादी हो जाए.
जैस्मिन-अली गोनी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैस्मीन ने टीवी के कई सीरियल्स के साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 2011 में तमिल फिल्म, वानम से अपनी शुरुआत की. उनकी पंजाबी फिल्म की शुरुआत ग्रिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म हनीमून से हुई थी. वहीं अली गोनी आखिरी बार लाफ्टर शेफ सीजन 1 में नजर आए थे. उसके बाद से वे छोटे पर्दे से दूर हैं.
ये भी पढ़ें:-‘रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं’, कोरियोग्राफर Terence Lewis ने किया शॉकिंग खुलासा, बोले- ‘ये सब TRP के लिए…’