Peeled Almond Vs unpeeled Almond : बादाम को सुपरफूड माना जाता है. यह न सिर्फ ब्रेन पॉवर बढ़ाता है, बल्कि दिल, हड्डियों, स्किन और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन जब इसे खाने की बात आती है, तो अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि स्वास्थ्य के लिए कौन सा बादाम सही है, छिलके वाला या बिना छिलके वाला? आइए जानते हैं दोनों तरीकों के फायदे और नुकसानों क्या हैं?
छिलके वाला बादाम खाने के फायदे
छिलके में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन में मदद करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी अधिक होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इतना ही नहीं, छिलके वाला बादाम खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार मिल सकती है, क्योंकि फाइबर से शुगर का अवशोषण धीमा होता है.
छिलके वाला बादाम खाने के नुकसान
छिलके में टैनिन्स होते हैं जो पोषक तत्वों के अवशोषण को रोक सकते हैं. कुछ लोगों को छिलका पचाने में दिक्कत हो सकती है, जिससे गैस या अपच हो सकता है.
बिना छिलके वाला बादाम खाने के फायदे और नुकसान
छिलका हटाने से पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है. भीगे बादाम में मौजूद एंजाइम एक्टिवेट हो जाते हैं, जिससे यह पचाने में आसान हो जाता है.
बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर पाचन वाले लोगों के लिए बादाम छिलकर खाना अधिक फायदेमंद हो सकता है. सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने से दिमाग तेज होता है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.
वहीं, छिलका हटाने से थोड़ा बहुत फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट कम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें – सोने से पहले मोबाइल देखने वाले हो जाएंगे सावधान! कही पूरी रात न जागते रह जाएं आप
कौन सा बादामा है बेहतर?
अगर आप डायजेस्टिव हेल्थ तेजी से पोषक तत्वों का अवशोषण और बेहतर ब्रेन हेल्थ चाहते हैं, तो भीगे और छिले हुए बादाम खाना बेहतर माना जाता है. वहीं अगर आप फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का फायदा लेना चाहते हैं और आपका पाचन मजबूत है, तो छिलके सहित बादाम भी अच्छा विकल्प है.
कुछ जरूरी टिप्स
बादाम को रातभर भिगोकर सुबह छीलकर खाएं. रोजाना 5 से 6 भीगे बादाम का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए बेस्ट हो सकता है. अगर आप डायबिटीज या वजन कम कर रहे हैं, तो नमकीन या तले हुए बादाम से दूर रहें.
क्या है निष्कर्ष?
दोनों ही तरह के बादाम फायदेमंद हैं, बस आपकी जरूरत और पाचन क्षमता पर निर्भर करता है कि कौन-सा आपके लिए बेहतर है. यदि हेल्थ में कोई खास दिक्कत नहीं है, तो भीगे और छिले बादाम रोजाना खाने की आदत डालना आपकी सेहत के लिए बेस्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.