Ekta Kapoor Show: एकता कपूर नए रोमांटिक शो को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उनका अपकमिंग शो सोनी टीवी पर आएगा. शो को लेकर काफी बज क्रिएट हो रहा है. शो में हर्षद चोपड़ा के लीड रोल निभाने की खबरें हैं. पहले रिपोर्ट्स थीं कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी हर्षद चोपड़ा के अपोजिट रोल में नजर आएंगी. लेकिन अब नई रिपोर्ट्स हैं कि शिवांगी को शो से रिप्लेस कर दिया गया है.
प्रणाली करेंगी शिवांगी को रिप्लेस?
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडेक्शन हाउस शिवांगी से फॉलोअप नहीं ले पा रहा है और इसी कारण से उन्होंने शिवांगी को इस शो से बाहर कर दिया है. अब शो के लिए नई फीमेल लीड की तलाश जारी है. हर्षद चोपड़ा के अपोजिट किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए इसे लेकर मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं. एक्ट्रेस दिशा परमार और प्रणाली राठौड़ के नाम इस रोल के लिए कंसीडर किए जा रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
बता दें कि प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने इससे पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में साथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. इस शो में प्रणाली ने शिवांगी जोशी की बेटी का रोल प्ले किया था.
एकता के शो की बात करें तो पहले कहा गया था क करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी भी इस शो में शामिल होने वाले हैं. हालांकि, दिव्यांका ने आखिरकार शो छोड़ दिया. अब ऐसा कहा जा रहा है कि करण भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगे.
इस शो में दिखी थीं शिवांगी जोशी
शिवांगी को पिछली बार शो बरसातें में देखा गया था. ये शो भी एकता कपूर के प्रोडेक्शन हाउस में बना था. शो में कुशल टंडन लीड रोल में थे. दोनों की रोमांटिक जोड़ी को पसंद किया गया. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि दोनों रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भाई के संगीत फंक्शन में धमाल मचाने की तैयारी कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने ‘शादी के घर’ की दिखाई झलक