नवजात बच्चों के लिए मां का दूध किसी अमृत से कम नहीं होता है. हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा बच्चों को मां का दूध पिलाने की सलाह देते हैं. लेकिन कई बार कुछ कारणों से मां का दूध बच्चे के लिए पूरा नहीं हो पाता है. क्या आप जानते हैं कि इसके लिए दूसरा ऑप्शन क्या होता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर मां का दूध पूरा नहीं होता है, तो उस स्थिति में नवजात बच्चे के लिए क्या ऑप्शन होता है.
मां का दूध
किसी भी नवजात बच्चे के लिए मां का दूध सबसे कीमती और जरूरी होता है. बचपन में मां का दूध नहीं मिलने पर बच्चों के शरीर पर इसका बुरा परिणाम देखने को मिलता है. इतना ही नहीं ब्रेस्ट फीडिंग यानी बच्चे को दूध पिलाना जितना फायदेमंद एक मां के लिए होता है, उससे ज्यादा बच्चे के लिये फायदेमंद होता है. मां का फीड बच्चों को शॉर्ट एंड लॉन्ग टर्म बीमारियों से बचा सकता है. इसीलिए कहा जाता है कि मां का दूध बच्चों के लिए अमृत की तरह होता है, जो उन्हें स्वस्थ रखने में सबसे अहम योगदान निभाता है.
बच्चों के लिए मां का दूध जरूरी
मां का दूध बच्चे की ग्रोथ के लिए जरूरी होता है. मां के दूध में यह विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट समेत वो सब कुछ होता है, जो एक बच्चे के ग्रोथ और न्यूट्रिशन के लिए जरूरी है. मां के दूध में एंटीबॉडी होते हैं, जो इंफेक्शन से बचाते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. हालांकि कई बार शारीरिक समस्याओं या दूसरी वजहों से मां के शरीर में मिल्क प्रोडक्शन या तो कम हो जाता है या पूरी तरह से बंद हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि मिल्क प्रोडक्शन को बनाए रखने क्या जरूरी होता है.
बच्चों के लिए मां का दूध जरूरी
बता दें कि लैक्टेशन बनाए रखना आम तौर पर आपूर्ति और मांग पर निर्भर करता है. इसलिए आपका शिशु जितना ज्यादा स्तनपान करेगा या ब्रेस्ट पंप से जितना ज्यादा दूध निकालेगा, आपका शरीर उतना ही ज्यादा दूध बनाएगा. हार्मोन या गर्भ निरोधक दवाओं के जरिए लैक्टेशन को बंद किया जा सकता है, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आप स्तनपान बनाए रखें और आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में मिल्क प्रोडक्शन होता रहे तो आपको इन बातों का ध्यान देना होगा. वहीं दूसरा ऑप्शन है कि बच्चे को शिशु फ़ॉर्मूला पिलाया जाए. किसी भी नवजात बच्चे को 6 महीने तक शिशु फ़ॉर्मूला दिया जा सकता है. हालांकि ये बच्चे की ज़रूरत के मुताबिक दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:रात को खाने के साथ सलाद में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, आपके लिए हो सकती हैं खतरनाक