विदेशियों ने बचाई RCB की लाज, विराट-पाटीदार फ्लॉप, कहर बनकर टूटे सिराज; गुजरात को मिला 170 का लक्ष्य

Sports

​[[{“value”:”

RCB vs GT Score 1st Innings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए हैं. अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे, विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार समेत कई बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे. मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे बेंगलुरु के 3 बल्लेबाजों ने घुटने टेके. वहीं RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन रहे, जिनके बल्ले से 54 रनों की पारी निकली.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. गुजरात की 4 तेज गेंदबाजों की रणनीति एक बार फिर कारगर सिद्ध हुई. शुरुआती ओवरों में अरशद खान और मोहम्मद सिराज ने RCB की बैटिंग लाइन-अप को बिखेर कर रख दिया था. सबसे पहले विराट कोहली आउट हुए, जिन्होंने 7 रन बनाए, वहीं देवदत्त पडिक्कल भी 4 रन बनाकर चलते बने. फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार कुछ देर क्रीज पर टिके रहे, लेकिन वो भी क्रमशः 14 और 12 रन बनाकर आउट हो गए.

विदेशियों ने बचाई RCB की लाज

RCB का इतना बुरा हाल था कि टीम के पहले चारों बल्लेबाज 42 के स्कोर तक आउट हो चुके थे. विराट कोहली, रजत पाटीदार समेत सभी नामी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. इस बीच लियाम लिविंगस्टोन ने कमान संभाली, जिन्होंने जितेश शर्मा के साथ मिलकर 52 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जितेश ने 33 रनों की पारी खेली. एक तरफ लिविंगस्टोन ने 54 रनों की पारी के दौरान 1 चौका और 5 छक्के लगाए. दूसरी ओर टिम डेविड ने आखिरी ओवर तक क्रीज पर डटे रहकर 18 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.

मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर

RCB के पूर्व खिलाड़ी और अब गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में कहर बरपाया. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट लिए. साई किशोर गुजरात के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने RCB के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके अलावा अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और ईशांत शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

Team India Schedule: BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का होम शेड्यूल, जानें कब और किससे होंगे मुकाबले

“}]]  

SHARE NOW