Watch: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेरी लाइफ… भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया!

​[[{“value”:”

Rohit Sharma On T20 World Cup 2024: पिछले दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टाइटल अपने नाम किया. इससे पहले टीम इंडिया ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने अनुभव को साझा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप जीत ने किस तरह उनकी लाइफ को बदल दिया.

रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना था, इस वर्ल्ड कप जीत के बाद मेरी लाइफ में लाइफ आया. रोहित शर्मा मराठी भाषा में अपनी बातें रख रहे थे. इसके बाद लोगों का जोश देखने लायक था. भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे बेहतर समय रिटायरमेंट के लिए नहीं हो सकता था, इसलिए मैंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 को अलविदा कह दिया. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

pic.twitter.com/hKfmv715XK

— Two_Sixty_Four (@Two_Sixty_Four) October 3, 2024

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जीतते-जीतते रह गई. टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. इस तरह भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. इस तरह रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने. हालांकि, इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.

ये भी पढ़ें-

PAKW Vs SLW: पाकिस्तान ने एशियन चैंपियन श्रीलंका को आसानी से हराया, ऐसा रहा मैच का हाल

वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange