HDFC Bank Xpress personal Loan: तुरंत चाहिए 40 लाख? HDFC बैंक से लें एक्सप्रेस पर्सनल लोन, पढ़ें कितना है इंटरेस्ट

Business

HDFC Bank Xpress personal Loan: शादी हो या घर की रिपेयरिंग या फिर मेडिकल इमरजेंसी, अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाए तो लोग अक्सर लोन लेने का ऑप्शन चुनते हैं. ऐसे में अगर आप HDFC बैंक पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर के जरिए इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

क्या है HDFC बैंक एक्सप्रेस पर्सनल लोन?

यह एक अनसिक्योरड लोन है क्योंकि इसके लिए आपको बैंक के पास कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस पर्सनल लोन के लिए अप्रूवल आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम पर निर्भर करता है. बैंक के इस सेगमेंट के तहत आपको 40 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. अगर आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में है, तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर 720 से ऊपर है, तो लोन मिलने में आसानी होगी. इसी के साथ महीने का इनकम 25,000 होना चाहिए और किसी प्राइवेट लिमिटेड या पब्लिक सेक्टर की कंपनी में काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए.  

कितना है इंटरेस्ट?

एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस पर्सनल लोन सेगमेंट के तहत इंटरेस्ट रेट 10.85 परसेंट से लेकर 24.00 परसेंट तक है. प्रोसेसिंग फीस 6,500 + जीएसटी तक हो सकती है. इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों में लागू कानून के मुताबिक स्टाम्प ड्यूटी है. अधिक  जानकारी के लिए बैंक की कस्टमर सर्विस टीम से संपर्क कर सकते हैं. 

लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पहचान पत्र या एड्रेस प्रूफ
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने का पासबुक
2 महीने का सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 के साथ सैलरी सर्टिफिकेट

कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले अपना पेशा चुनें
मोबाइल नंबर और DOB/PAN के जरिए खुद को वेरिफाई करें.
पर्सनल डिटेल दें.
इनकम वेरिफाई करें.
लोन ऑफर चेक करें.
आधार-बेस्ड KYC को पूरा करें. 

ये भी पढ़ें:

कितनी है कतर के अमीर शेख तहमीम बिन हमद अल थानी की संपत्ति, एयरपोर्ट पर PM Modi ने किया स्वागत

SHARE NOW