Pisces Weekly Horoscope 13 to 19 April 2025: मीन राशि चक्र की बारहवीं राशि है. इसके स्वामी बृहस्पति ग्रह है. जानते हैं मीन राशि (Meen Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 13 से 19 अप्रैल 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मीन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Meen Saptahik Rashifal 2025) –
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. इस सप्ताह आपको कभी घी घना तो कभी सूखा चना और कभी वो भी मना वाली स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके कार्यों में जहां तमाम तरह की अड़चनें आएंगे तो वहीं इष्ट-मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से उसे दूर करने का रास्ता भी निकलेगा.
हालांकि जीवन से जुड़ी तमाम चुनौतियों का सामना करने के लिए तन और मन से स्वस्थ रहने की आवश्यकता रहेगी. सप्ताह के मध्य का समय आपकी सेहत की दृष्टि से प्रतिकूल रह सकता है. इस दौरान आपकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है अथवा आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और तथा अपनी दिनचर्या एवं खानपान सही रखें. मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने तय किए गए टारगेट को पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत पूरे सप्ताह बनी रहेगी. इस सप्ताह आय के मुकाबले व्यय की अधिकता रहेगी.
जिसके चलते आपका बजट बिगड़ सकता है. छात्र वर्ग को मनचाही सफलता पाने के लिए समय का दुरुपयोग और आलस्य से बचते हुए कठिन परिश्रम करना होगा. प्रेम संबंध में आपसी विश्वास की कमी देखने को मिल सकती है. अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के विवाद को संवाद से दूर करने का प्रयास करें.
उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.