Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष के पहले दिन इन पूजा सामग्री से करें पूजा, सालभर रहेगी सुख, समृद्धि

Life Style

Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष का पहला दिन हिंदूओं के लिए बहुत खास होता है. इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है. साल का पहला दिन शुभ हो तो सालभर  सुख, समृद्धि और शुभ फलदायी होता है. इस दिन शुभ कार्य करने का फल पूरे साल मिलता है.

यही वजह है कि हिंदू नववर्ष के पहले दिन कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान किए जाते है, जैसे हवन, गणपति-लक्ष्मी पूजन, गुड़ी पड़वा पूजन आदि. ऐसे में पूजा आदि में कोई अवरोध न हो इसके लिए जरुरी सामग्री जान लें.

हिंदू नववर्ष के पहले दिन की पूजा सामग्री

सूर्य पूजा – जल, तांबे का कलश, कुमकुम, चावल, लाल फूल, लाल चंदन

गणपति-लक्ष्मी पूजा – फूल, फल, कमलगट्‌टा, मोदक, खीर का भोग, सिंदूर, चावल, कुमकुम, मौली, सिक्का, गंगाजल, दूर्वा

हवन – एक गोला या सूखा नारियल, लाल रंग का कपड़ा, बेल, नीम, पीपल का तना और छाल, गूलर की छाल और पलाश, अश्वगंधा, ब्राह्मी, मुलैठी की जड़, चावल, गाय का घी, लौंग, कलावा, एक हवन कुंड और सूखी लकड़ियां, आम की लकड़ी, तना और पत्ता, चंदन की लकड़ी हैं. इनके अतिरिक्त काला तिल, गुग्गल, जौ और शक्कर, कपूर,  लोभान, इलायची.

गुड़ी पड़वा – एक बांस की छड़ी, कपड़ा, नीम और आम के पत्ते और लाल फूलों की एक माला, जल, कलश, फूल

मां दुर्गा पूजा, घटस्थापना सामग्री – हिंदू नववर्ष के पहले दिन आम का पत्ता, पीपल का पत्ता, बरगद का पत्ता, गूलर का पत्ता, उमर का पत्ता हो. अगर पंच पल्लव न मिले तो आम का पत्ता पर्याप्त है. इसके अलावा, मिट्टी का कलश, मिट्टी के दीये, जवारे के लिए साफ मिट्टी, साफ जवा, मौली, रोली, अक्षत, पुष्प, सिक्का, लाल-सफेद कपड़ा, गंगा जल, पंचामृत, शहद, इत्र, घी, गुड़, धूप, कपूर, नैवेद्य, मिट्टी या पीतल का अखंड ज्योति हेतु दीया, नारियल और रुई की बाती.

दान सामग्री – साल 2025 के राजा सूर्य देव हैं. ऐसे में लाल रंग की वस्तुओं जैसे मसूर दाल, लाल मिर्च, लाल कपड़े, गुड़, मूंगफली, शहद आदि का दान करें.

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि पर बन रहे अद्भुत संयोग, माता की बरसेगी कृपा, पूजन सामग्री, मुहूर्त जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW