Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार (15 जनवरी, 2025) को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे कद्दावर नेताओं के नाम शामिल है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान भी शामिल है. इस लिस्ट में सांसद बने कई फिल्मी सितारे, जैसे मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), हेमा मालिनी, रवि किशन, हंसराज हंस, स्मृति ईरानी शामिल हैं.
चौथी लिस्ट का इंतजार
कोहरे में लिपटी राजधानी दिल्ली में चुनाव की गर्माहट देखने को मिल रही है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं 8 फरवरी को मतगणना होगी. राजनीतिक गलियारों में भाजपा की चौथी लिस्ट कब आएगी इसका इंतजार हो रहा है. भाजपा की ये आखिरी लिस्ट होगी, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम होंगे. फिलहाल पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. एक नजर इन नामों पर डालते हैं.
नरेंद्र मोदी
जगत प्रकाश नड्डा
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
पीयूष गोयल
शिवराज सिंह चौहान
मनोहर लाल खट्टर
धर्मेन्द्र प्रधान
सरदार हरदीप सिंह पुरी
गिरिराज सिंह
योगी आदित्यनाथ
देवेंद्र फडणवीस
हिमंत बिस्वा सरमा
डॉ. मोहन यादव
पुष्कर सिंह धामी
भजन लाल शर्मा
नायब सिंह सैनी
वीरेंद्र सचदेवा
बैजयंत जय पांडा
अतुल गर्ग
डॉ. अकला गुर्जर
हर्ष मल्होत्रा
केशव प्रसाद मौर्य
प्रेम चंद बैरवा
सम्राट चौधरी
डॉ. हर्षवर्धन
हंसराज हंस
मनोज तिवारी
रामवीर सिंह बिधूड़ी
योगेन्द्र चंदोलिया
कमलजीत सहरावत
प्रवीण खंडेलवाल
बांसुरी स्वराज
स्मृति ईरानी
अनुराग ठाकुर
हेमा मालिनी
रवि किशन
दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
सरदार राजा इकबाल सिंह
अब तक 70 में से 59 उम्मीदवारों के नाम जारी
साल 1998 से सत्ता से बाहर हो चुकी भाजपा इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने की पुरजोर कोशिश कर रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट भी पार्टी आराम आराम से जारी कर रही है. पार्टी ने अब तक 70 में से 59 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें- IITian Baba at Mahakumbh: महाकुंभ में IITian Baba की एंट्री ने हर किसी को किया हैरान, क्या है सद्गुरु से कनेक्शन?